बलिया: रेंज क्षेत्र में वन विभाग के रेंजर की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

बैरिया, बलिया : वन विभाग बैरिया रेंज के रेंजर रामसुख यादव (57) की शुक्रवार देर शाम मौत हो गयी. रेंज क्षेत्र में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया।

बैरिया, बलिया: वन विभाग बैरिया रेंज के रेंजर रामसुख यादव (57) की शुक्रवार देर शाम मौत हो गयी. रेंज क्षेत्र में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 21 जून को जय प्रकाश नगर आगमन को देखते हुए शुक्रवार को रेंजर रामसुख यादव के साथ डीएफओ जयप्रकाश नगर में बलिया क्षेत्र में पौधरोपण करने गए थे. वहां मौके पर निरीक्षण व अन्य विभागीय कार्यों के दौरान रेंजर की तबीयत बिगड़ गई। डीएफओ ने मातहतों से बीमार रेंजर को इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा भेजा, जहां इलाज के दौरान देर शाम रामसुख यादव की मौत हो गई. उसकी मौत का कारण क्या है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन आम लोगों के बीच चिलचिलाती गर्मी को इसकी वजह बताकर चर्चा चल रही है.

यह भी पढ़े - Ballia News: ऑनलाइन आवेदन बना सुराग, बलिया पुलिस ने गुमशुदा युवती को खोज निकाला

गौरतलब है कि बस्ती जिले के मूल निवासी रामसुख यादव पहले ललितपुर में पदस्थापित थे. 3 दिन पहले उनका तबादला ललितपुर से बलिया हुआ था, जहां से उन्हें बैरिया रेंजर कार्यालय का प्रभार मिला था. पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने औपचारिक रूप से बैरिया परिक्षेत्र का प्रभार भी नहीं संभाला था, तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.