Bijnor News: भाभी और युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने खाया जहर, मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बुलंदशहर निवासी कांस्टेबल अमित कुमार (बैच 2021) बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात थे और नजीबाबाद की सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। 2 सितंबर को उन्होंने सल्फास खा लिया था। हालत बिगड़ने पर पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल और बाद में मेरठ रेफर किया गया, जहां सात दिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - प्योर ईवी ने मऊ में की एंट्री – ईवी क्रांति को दी नई रफ्तार

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि अमित के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी और दीप्ति नाम की एक युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.