Ballia Accident : बाइक से टकराई नीलगाय, दो युवक रेफर

बैरिया, बलिया : टेंगरही जयप्रकाश नगर बकुलहा बीएसटी बंधे पर दोकटी गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बता दे कि सिताब दियारा के गरीबा टोला निवासी राजकुमार (25) अपने मित्र संतोष सिंह (28) के साथ बाइक से बलिया जाने के लिए निकले थे। एनएच-31 पर ग्रीन फील्ड के निर्माण के चलते काफी धूल व डस्ट उड़ रहा है। इसलिए दोनों लोग बीएसटी बांध होकर टेंगरहीं से एनएच-31 के रास्ते बलिया जाने के लिए चले थे। उनकी बाइक दोकटी गांव के सामने बीएसटी बंधे पर नीलगाय से टकरा गई। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ बलिया : देवेंद्र कुशवाहा जिलाध्यक्ष व आनंद वर्मा जिलामंत्री चुने गए

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.