बलिया : नोडल अधिकारी के पहुंचते ही धड़ाधड़ गिरने लगे कोचिंग सेंटरों के शटर, भाग निकले संचालक

बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारी सत्यानंद मिश्र ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अपंजीकृत कोचिंग सेंटर और बगैर मान्यता प्राप्त  विद्यालय मिले, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर बंद करने का निर्देश दिया। 

नोडल अधिकारी और उनकी टीम बुधवार को जैसे ही सिकंदरपुर स्थित एलवन कोचिंग पहुंची, वहां अध्ययनरत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी खिसकने शुरू हो गए। वहीं कोचिंग संचालक भी सकते में आ गए। उधर इसकी जानकारी होते ही अन्य कोचिंग संस्थाओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान कोचिंग संस्था के छात्रों ने हूटिंग कर नोडल अधिकारी का विरोध किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बड़े भाई की हरकत से बढ़ा विवाद, छोटे भाई की हालत गंभीर, जिला अस्पताल से रेफर

उधर इसकी भनक लगते ही अन्य कोचिंग संस्थाओं के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे। नोडल अधिकारी ने एक एक कर पीबीआरएस कोचिंग सेंटर, विज्ञान अध्ययन केंद्र और विद्या कोचिंग एवं मिलिट्री आवासीय विद्यालय की जांच की। जिसमे ये मानक के विपरीत और अपंजीकृत मिले। वहीं नोडल अधिकारी के निरीक्षण की खौफ से खेजुरी स्थित कई कोचिंग सेंटरों पर भी ताला लटक गया। नोडल अधिकारी ने ऐसी संस्थाओं को एक सप्ताह के अंदर पंजीयन कराने या फिर बंद करने का निर्देश दिया।

इस दौरान नोडल अधिकारी की टीम ने बगैर मान्यता संचालित हो रहे पांच विद्यालयों को भी अल्टीमेटम दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि भविष्य में बगैर पंजीयन कोचिंग संस्था संचालित करने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। वहीं विद्यालयों को मान्यता स्तर तक ही शैक्षिक कार्य करने को कहा, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कहा की जांच अभियान चलता रहेगा। किसी भी कीमत पर अमान्य विद्यालय/कोचिंग संचालित नही करने दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी पिता ने दारोगा से तय की थी शादी, लेकिन युवती ने बिना बताए सिपाही प्रेमी संग रचा ली शादी
झांसी : यूपी के झांसी के बबीना थाने में एक युवती के अपहरण की सूचना के बाद नाटकीय घटनाक्रम देखने...
वाराणसी के देउरा गांव में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिवपुर तालाब मुद्दे पर पूर्व पार्षद डॉ. जतेन्द्र सेठ ने प्रशासन को नगर आयुक्त के पुराने पत्रों की याद दिलाई
UP: सेना पर टिप्पणी के मामले में आज़म खान बरी, साक्ष्यों के अभाव में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
चाइनीज़ मांझे ने छीनी शिक्षक की जान, गर्दन कटने से दर्दनाक मौत; बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौटते समय हुआ हादसा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.