बलिया : नोडल अधिकारी के पहुंचते ही धड़ाधड़ गिरने लगे कोचिंग सेंटरों के शटर, भाग निकले संचालक

बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारी सत्यानंद मिश्र ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अपंजीकृत कोचिंग सेंटर और बगैर मान्यता प्राप्त  विद्यालय मिले, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर बंद करने का निर्देश दिया। 

नोडल अधिकारी और उनकी टीम बुधवार को जैसे ही सिकंदरपुर स्थित एलवन कोचिंग पहुंची, वहां अध्ययनरत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी खिसकने शुरू हो गए। वहीं कोचिंग संचालक भी सकते में आ गए। उधर इसकी जानकारी होते ही अन्य कोचिंग संस्थाओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान कोचिंग संस्था के छात्रों ने हूटिंग कर नोडल अधिकारी का विरोध किया।

यह भी पढ़े - बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह ने रचा इतिहास, बनीं मिस उत्तर प्रदेश—जिले में जश्न का माहौल

उधर इसकी भनक लगते ही अन्य कोचिंग संस्थाओं के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे। नोडल अधिकारी ने एक एक कर पीबीआरएस कोचिंग सेंटर, विज्ञान अध्ययन केंद्र और विद्या कोचिंग एवं मिलिट्री आवासीय विद्यालय की जांच की। जिसमे ये मानक के विपरीत और अपंजीकृत मिले। वहीं नोडल अधिकारी के निरीक्षण की खौफ से खेजुरी स्थित कई कोचिंग सेंटरों पर भी ताला लटक गया। नोडल अधिकारी ने ऐसी संस्थाओं को एक सप्ताह के अंदर पंजीयन कराने या फिर बंद करने का निर्देश दिया।

इस दौरान नोडल अधिकारी की टीम ने बगैर मान्यता संचालित हो रहे पांच विद्यालयों को भी अल्टीमेटम दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि भविष्य में बगैर पंजीयन कोचिंग संस्था संचालित करने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। वहीं विद्यालयों को मान्यता स्तर तक ही शैक्षिक कार्य करने को कहा, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कहा की जांच अभियान चलता रहेगा। किसी भी कीमत पर अमान्य विद्यालय/कोचिंग संचालित नही करने दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक
बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह...
बलिया के अतुल सिंह का इंडियन कोस्ट गार्ड में सहायक कमांडेंट पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मिला
बलिया: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.