बलिया में शराब दुकान का ताला तोड़कर 1.90 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब एवं बीयर की कम्पोजिट दुकान में चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 1.90 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान का पीछे का जंगला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान के अनुज्ञापी वेद प्रकाश मिश्रा, निवासी केवरा गांव (बांसडीह कोतवाली क्षेत्र), ने इस संबंध में मनियर थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, दुकान के सेल्समैन रात में बिक्री की रकम करीब 1.90 लाख रुपये दुकान में ही छोड़कर ताला बंद कर घर चले गए थे।

यह भी पढ़े - Ballia News : फर्जी प्रमाणपत्र का पर्दाफाश, स्टाफ नर्स पर कड़ी कार्रवाई

रात के समय चोर पीछे के जंगले का लोहा तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और कैश बॉक्स तोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.