UP News : मां की गोद से बच्ची को उठा ले गया आदमखोर भेड़िया, ताबड़तोड़ तीसरी वारदात से दहशत

UP News: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में एक बार फिर आदमखोर भेड़ियों का आतंक बढ़ गया है। बहराइच जिले में शनिवार तड़के भेड़िया मां की गोद में सो रही एक साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर उठा ले गया। मां की चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे, लेकिन तब तक भेड़िया खेतों की ओर भाग चुका था। भोर में गन्ने के खेतों की सघन तलाशी ली गई, पर बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। लगातार हो रहे हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है।

यह घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर-4 के मजरा जरूवा गांव की है। गांव निवासी राजकुमार की एक वर्षीय बेटी आरवी अपनी मां रामकुमारी के साथ घर में सो रही थी। शनिवार तड़के भेड़िया घर में घुसा और बच्ची को उठा ले गया। नींद खुलने पर बच्ची गायब मिली तो मां चीखने लगीं, मगर भेड़िया फरार हो चुका था।

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: चलती ट्रेन की छत पर चढ़े युवक की बची जान, बिजली आपूर्ति रोककर रेलवे ने किया रेस्क्यू

शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन शुरू की। बताया गया कि रामकुमारी एक दिन पहले ही लालपुरवा स्थित ससुराल से मायके आई थीं और अगले ही दिन यह खौफनाक वारदात हो गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और बच्चों पर विशेष नजर रखने की अपील की।

इससे पहले भी दो हमले

इससे पहले 5 दिसंबर को भी भेड़ियों ने दो बच्चों को निशाना बनाया था। ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर-3 के मजरा मल्लहनपुरवा में भेड़िया बलिराम की 5 वर्षीय बेटी अनुष्का निषाद को उठा ले गया था। ग्रामीणों के पीछा करने पर भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया, हालांकि उसके शरीर पर दांतों के गहरे निशान मिले। दूसरी घटना बबुरी गांव की है, जहां कमलेश कुमार की 5 वर्षीय बेटी को भेड़िया उठा ले गया था, लेकिन घेराबंदी होने पर उसे गन्ने के खेत में छोड़ दिया।

ड्रोन से निगरानी, सतर्कता की अपील

रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कर रहा है। डीएफओ राम सिंह यादव ने ग्रामीणों से बच्चों को अकेला न छोड़ने और सतर्क रहने की अपील की है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी बहराइच में भेड़ियों ने भारी आतंक मचाया था। सितंबर तक कई हमलों में करीब दो दर्जन बच्चे मारे गए या घायल हुए थे। इस बार ठंड बढ़ने के साथ भेड़िए फिर से आबादी में घुसकर बच्चों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान होने का फायदा उठाकर भेड़िए घरों में प्रवेश कर रहे हैं। दिसंबर में लगातार तीन घटनाओं के बाद हालात फिर वही बनते दिख रहे हैं, जिससे लोग रातों को जागकर बच्चों की सुरक्षा करने को मजबूर हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर घुसपैठियों की तलाश तेज, ताला लगाकर फरार हुए लोग UP : छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर घुसपैठियों की तलाश तेज, ताला लगाकर फरार हुए लोग
बदायूं: शासन के निर्देशों के बाद जिले में रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य राज्यों से आए संदिग्ध लोगों की तलाश तेज...
गोंडा में रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ़ : लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में नाबालिग लड़के पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला
UP News : मां की गोद से बच्ची को उठा ले गया आदमखोर भेड़िया, ताबड़तोड़ तीसरी वारदात से दहशत
लखनऊ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव, नामांकन के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे नेता, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी क्यों हैं चर्चा में
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.