Azamgarh News: एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ शिक्षा विभाग का लिपिक गिरफ्तार, दो पर FIR

UP News : आजमगढ़ में एडी बेसिक कार्यालय का बाबू मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। एंटी करप्शन टीम ने शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में पकड़े गए बाबू के साथ ही एडी बेसिक को भी शामिल किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत महरो गांव निवासी राजीव कुमार सिंह विद्यालय संचालक है। कक्षा छह से आठ तक की मान्यता के लिए वे एडी बेसिक कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एडी बेसिक कार्यालय का लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उनसे मान्यता दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की डिमांड किया, जिस पर राजीव कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से संपर्क किया। 
 
टीम ने योजना बनाई और सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर दो गवाह साथ लेकर एडी बेसिक कार्यालय पहुंची, जहां राजीव कुमार सिंह ने मान्यता के लिए हुए डिमांड के तहत एक लाख रुपये लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव को दिया और टीम ने रंगेहाथ लिपिक को पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण टीम लिपिक को लेकर शहर कोतवाली पहुंची। जहां पूछताछ के साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की गई। 
 
पूछताछ में पकड़ा गया लिपिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वह यह पैसा एडी बेसिक/डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा के कहने पर लिया था। भ्रष्टाचार निवारण टीम ने आरोपी के बयान के आधार पर शहर कोतवाली में उसके व विभागीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। टीम में निरीक्षक हरविंश मिश्रा, श्याम बाबू, ब्रजेश द्विवेदी, कैलाश चंद्र, मुख्य आरक्षी कौशल कुमार राय, विकास कुमार, ओमकार सिंह यादव, आनंद कुमार, अमित सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार व अरविंद यादव शामिल रहे। 

यह भी पढ़े - यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, अर्चना अग्रवाल को सौंपी नई जिम्मेदारी

शैलेंद्र कुमार सिंह, विवेचक एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ ने बताया कि बलिया निवासी व्यक्ति की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एडी बेसिक कार्यालय के बाबू मनोज श्रीवास्तव को एक लाख रुपये घूस लेते पकड़ा है। पूछताछ में उसने बताया कि एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा के कहने पर ही उसने पैसा लिया था। जिसके चलते शहर कोतवाली में लिपिक मनोज श्रीवास्तव व एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली वारदात : पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत नाजुक
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कूड़ी गांव में बुधवार की रात पारिवारिक...
बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई : मत्स्य निरीक्षक 14 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया जाएगा पटेल जयंती का मुख्य समारोह, सीडीओ ने तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश
जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.