- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- AZAMGARH NEWS: बड़ागांव पूनापार में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर के निर्माण का...
AZAMGARH NEWS: बड़ागांव पूनापार में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ

आजमगढ़, सगड़ी : सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़ागांव पूनापार में सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा हटा प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के बाद 20 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है.
आजमगढ़, सगड़ी : सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़ागांव पूनापार में सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा हटा प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के बाद 20 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. जानकारी रविवार को. रात 12 बजे रजादेपुर माणिकडीह मार्ग पर गाटा संख्या 307 ग्राम समाज की जमीन पर गांव के लोगों ने पक्का खूंटा, ईंट व पेड़ लगाकर अस्थाई रूप से कब्जा कर लिया.
रविवार को राजस्व टीम व जीयनपुर एसआई मायापति पांडेय सहित अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया, इस दौरान राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, लेखपाल सुभाष राम, गंगा प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे, मौके पर प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर बनाया गया. भूमि कहा। वहां जाने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा, समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही, ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी, अतिक्रमण हटने से अब आसानी से प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर का निर्माण हो सकेगा.
जिसके लिए पूर्व में भूमि प्रस्तावित की जा चुकी है, जिस पर निर्माण शीघ्र होने की संभावना है, उपरोक्त के संबंध में प्रधान प्रतिनिधि यशवंत सिंह सोनू ने बताया कि प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, तथा जमीन का प्रस्ताव भी पास हो चुका है, लेकिन अतिक्रमण के कारण निर्माण नहीं हो सका, अब डिप्टी कलेक्टर सगड़ी राजीव रतन सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया है, जिससे अब निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी. निर्माण, जल्द ही निर्माण किया जाएगा। शुरू किया जाएगा।