- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD क्लर्क की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशं...
Azamgarh News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए PWD क्लर्क की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार सुबह PWD में कार्यरत क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलरियागंज कस्बा निवासी दीनदयाल यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रेमिका से मिलने गया था युवक
परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उसकी हालत बेहद नाजुक थी। उसे तत्काल बिलरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
महिला ने बताया पूरी घटना
महाराजगंज थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दीनदयाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को शराब के नशे में उसके घर आया था। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने दीनदयाल को घर से बाहर निकाल दिया।
महिला के अनुसार, सुबह करीब 3:30 बजे उसने दीनदयाल को घर के सामने फंदा लगाते देखा, जिसके बाद शोर मचाया गया। आसपास के लोग जुटे और उसे नीचे उतारकर पास के अस्पताल में ले गए, जहां से बिलरियागंज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दीनदयाल के चाचा ने महाराजगंज थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि दीनदयाल आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता, जरूर साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दीनदयाल के गले पर चंद्राकार रस्सी का निशान है, जो आमतौर पर फांसी लगाने पर बनता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।