- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Vande Bharat Train: आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच इस तारीख से चलेगी वंदे भारत, जानें स्टॉपेज
Vande Bharat Train: आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या के बीच इस तारीख से चलेगी वंदे भारत, जानें स्टॉपेज और किराया

Vande Bharat Train In Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग उत्साहित है. आखिर क्यों न कई वर्षों बाद रामलला अपने घर में विराजमान जो रहे हैं. इस पल का लोग साक्षी बनने के लिए आतुर हैं. उस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए लोग अयोध्या पहुंचना चाहते हैं. कुछ लोगों ने तो वहां एडवांस में होटल्स भी बुक करवा लिए हैं. ताकि वहां पहुंचकर आराम कर सके. ऐसे में बहुत से लोग अभी भी वहां जाने के लिए साधन खोज रहे हैं.
वंदे भारत ट्रेन का यह टाइमिंग
आनंद विहार से अयोध्या धाम जंक्शन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा. इन दोनों स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज 5 मिनट के लिए होगा. आनंद विहार से चलकर ट्रेन सुबह 11.00 बजे कानपुर सेंट्रल और 12. 25 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. वहीं वापसी की बात करें तो अयोध्या धाम जंक्शन से दोपहर 3. 20 बजे यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रात 11. 40 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ट्रेन शाम 5. 15 बजे जबकि कानपुर सेंट्रल पर 6. 35 पर स्टॉपेज रहेगा. बता दें यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. ध्यान रहे कि यह ट्रेन बुधवार को संचालित नहीं होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की कमर्शियल सर्विस 4 जनवरी 2024 से चालू होंगी.
वंदे भारत ट्रेन का यह है किराया
आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या धाम जंक्शन तक का वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1625 रुपए है. जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2965 रुपए है. अगर आप इस ट्रेन के चेयरकार में कानपुर सेंट्रल से अयोध्या धाम तक का सफर करना चाहते हैं तो आपको 835 रुपए खर्च करने होंगे. जबकि कानपुर से आनंद विहार तक के लिए चेयरकार में 1250 रुपए देने होंगे. कानपुर सेंट्रल से अयोध्या धाम जंक्शन तक एक्जीक्यूटिव चेयरकार में 1440 रुपए खर्च करने होंगे.