- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: नाले में डूबकर दो सगी बहनों की मौत, एक को बचाने में दूसरी भी गई जान; परिवार में मचा मातम
बाराबंकी: नाले में डूबकर दो सगी बहनों की मौत, एक को बचाने में दूसरी भी गई जान; परिवार में मचा मातम

सूरतगंज (बाराबंकी): जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना में दो सगी बहनों की नाले में डूबकर मौत हो गई। छोटी बहन को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन ने भी जान गंवा दी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों बहनें प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं थीं।
मोबाइल लाने गई थीं दोनों बहनें
नाले में फिसलकर डूब गईं दोनों
घर लौटते समय हरक्का प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक गहरे नाले को पार करते वक्त एक बहन का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। छोटी बहन को बचाने के प्रयास में दूसरी बहन भी नाले में जा गिरी। दोनों गहरे पानी में समा गईं।
मोबाइल मिला, तब हुआ शक
दोपहर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की। नाले के किनारे एक मोबाइल मिलने के बाद शंका गहराई। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो कुछ देर बाद दोनों के शव पानी में उतराते हुए मिले। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृत बच्चियां प्राथमिक विद्यालय हरक्का में कक्षा तीन और दो में पढ़ती थीं। अब परिवार में सबसे छोटी बहन नेहा (6) और एक साल का भाई सूर्यवंश बचा है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है। रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
तालाब में डूबने से युवक की मौत
फतेहपुर: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गांव गौरा सैलक निवासी नौमीलाल (32) पुत्र श्रीपाल रविवार सुबह बकरी चराने निकले थे। घर से महज तीस मीटर दूर स्थित तालाब के किनारे उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा गिरे।
पास के ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया।