बाराबंकी: नाले में डूबकर दो सगी बहनों की मौत, एक को बचाने में दूसरी भी गई जान; परिवार में मचा मातम

सूरतगंज (बाराबंकी): जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना में दो सगी बहनों की नाले में डूबकर मौत हो गई। छोटी बहन को बचाने के प्रयास में बड़ी बहन ने भी जान गंवा दी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों बहनें प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं थीं।

मोबाइल लाने गई थीं दोनों बहनें

ग्राम तुलसीपुर मजरा पर्वतपुर निवासी सुनील कुमार वर्मा मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार सुबह वे हरक्का गांव स्थित खेत में खाद डालने गए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी सुशीला ने बेटियों कंचन (14) और सौम्या (11) को आंगनबाड़ी केंद्र से राशन और खेत से मोबाइल फोन लाने के लिए भेजा। दोनों बहनें मोबाइल लेकर घर लौट रही थीं।

यह भी पढ़े - Moradabad News: 7 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, योजनाओं के लाभ से वंचित

cats535.jpg

नाले में फिसलकर डूब गईं दोनों

घर लौटते समय हरक्का प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक गहरे नाले को पार करते वक्त एक बहन का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। छोटी बहन को बचाने के प्रयास में दूसरी बहन भी नाले में जा गिरी। दोनों गहरे पानी में समा गईं।

मोबाइल मिला, तब हुआ शक

दोपहर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की। नाले के किनारे एक मोबाइल मिलने के बाद शंका गहराई। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो कुछ देर बाद दोनों के शव पानी में उतराते हुए मिले। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृत बच्चियां प्राथमिक विद्यालय हरक्का में कक्षा तीन और दो में पढ़ती थीं। अब परिवार में सबसे छोटी बहन नेहा (6) और एक साल का भाई सूर्यवंश बचा है।

थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है। रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

तालाब में डूबने से युवक की मौत

फतेहपुर: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गांव गौरा सैलक निवासी नौमीलाल (32) पुत्र श्रीपाल रविवार सुबह बकरी चराने निकले थे। घर से महज तीस मीटर दूर स्थित तालाब के किनारे उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा गिरे।

cats536.jpg

पास के ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.