अयोध्या: कमरे में हुक से लटकता मिला छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

बीकापुर/अयोध्या: कोतवाली क्षेत्र के रामदासपुर मझौली गांव के हुबलाल रावत की पुत्री का शव मंगलवार को सुबह उनके घर के एक कमरे में हुक से लटकता पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। अभी तक घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। 

कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रामदासपुर मझौली गांव की 22 वर्षीय कुमारी रुची पुत्री हुबलाल रावत सोमवार रात को खाना खाकर घर के एक कमरे में अंदर जाकर दरवाजा बंद कर सो गई थी। मंगलवार सुबह जब मां ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तो उसने शोर मचाया। 

यह भी पढ़े - Pilibhit News: ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बाद में छत पर सीमेंट की चादर हटा कर अंदर देखा गया तो पुत्री का शव हुक के सहारे फंदे से लटका हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतका तीन भाईयों में अकेली बहन थी, घटना के कारण की जानकारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटनाक्रम स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.