Ambedkar Nagar Murder: अंबेडकरनगर में दिल दहला देने वाली वारदात, बीएससी छात्रा की कनपटी पर सटाकर गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों पर आरोप

BSc student shot dead: जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दूध लेने निकली एक बीएससी छात्रा की दो युवकों ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल बना हुआ है।

मृतका की पहचान दीपांजलि उर्फ चांदनी (24) के रूप में हुई है, जो नरकटा बैरागी गांव की रहने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के ही खुशीराम और संदीप यादव नाम के युवक बाइक से उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही दीपांजलि एक सुनसान स्थान पर पहुंची, आरोपियों ने पास जाकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े - Ballia News: आधुनिक भारत की नींव, बलिया के परिषदीय विद्यालयों में उभरते 'अमृत काल लर्निंग सेंटर'

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपांजलि की मौत हो चुकी थी। सूचना पर हंसवर थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे सीओ टांडा शुभम कुमार ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस प्रारंभिक जांच में इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.