अलीगढ़: प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर की हत्या, पत्नी हिरासत में, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र में मंगलवार को किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घर में मिले शव की जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर निशान पाए गए हैं. वहीं, मृतक के भाई देवराज ने भाभी पर ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने भाभी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बुढाका इलाके में रहकर खेती किसानी का काम करने वाले प्रेमराज का मंगलवार को घर में पड़ा हुआ शव मिला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के भाई देवराज ने उसकी घरवाली के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. भाई देवराज ने बताया कि प्रेमराज का शव घर में पड़ा हुआ मिला. हमें इसकी घरवाली पर हत्या का शक है. घरवाली ने हीं मारा है. घटना को अंजाम देने में घरवाली के साथ उसका प्रेमी भी मौजूद रहा है. क्योंकि अकेले पत्नी इस वारदात को अंजाम नहीं दे सकती थी. देवराज ने बताया कि भाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला और गले पर रस्सी के निशान मिले हैं.

पुलिस ने मृतक के पत्नी को किया गिरफ्तार

मृतक के भाई देवराज ने घरवाली पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की घरवाली को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर साक्ष्य जुटा रही है. जिससे मृतक प्रेमवीर की हत्या का सही कारण पता लग सके. घटना को लेकर क्षेत्राधिकार राजीव द्विवेदी ने बताया कि बुढाका गांव में एक व्यक्ति के मौत की सूचना मिली. तत्काल पुलिस पहुंचकर मौके पर कार्रवाई की. क्षेत्राधिकार राजीव द्विवेदी ने बताया कि मृतक के गले पर चोटों के निशान दिखाई दिए हैं. उन्होंने बताया कि जब इस बारे में जानकारी की गई तो पति और पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद सामने आया है. जिसके कारण पत्नी द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े - Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.