'लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरतें...',  RJD नेता का महिला आरक्षण को लेकर विवादित बयान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर आपत्तिजनक बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि लिपस्टिक और बॉब-कट हेयर स्टाइल वाली औरतें महिला आरक्षण विधेयक के नाम पर आगे आएंगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी के इस बयान से सियासत गरमा गई है। बता दें कि इस विधेयक को इसी महीने संसद के विशेष सत्र के दौरान पारित किया गया था। दरअसल, सिद्दीकी बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपिस्टिक, पाउडर और बॉबकट वाली महिलाएं आरक्षण का लाभ उठा लेंगी और पिछड़ा समाज की महिलाओं को इस व्यवस्था का कोई लाभ नहीं मिलेगा। सिद्दीकी ने मौजूदा महिला आरक्षण व्यवस्था में पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोटा तय करने की मांग की है।

यह भी पढ़े - Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग तेज, EVM खुलते ही सामने आने लगे नतीजे… कौन बनेगा अगला सीएम?

उनके बयान ने तूल पकड़ा तो अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण दर्शकों को समझने में आसानी के लिए यह बात एक उदाहरण के तौर पर कही थी। सिद्दीकी ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.