अयोध्या पर हमले की साजिश नाकाम, फरीदाबाद से पकड़ा गया संदिग्ध अब्दुल रहमान

लखनऊ। फरीदाबाद से गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अयोध्या के राम मंदिर पर हमला कराने की साजिश रच रही थी, जिसमें अब्दुल रहमान की अहम भूमिका थी।

अब्दुल रहमान अयोध्या के मिल्कीपुर में "शंकर" नाम से रह रहा था। उसकी निशानदेही पर जांच एजेंसियों ने दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े - Assam Violence: असम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कार्बी आंगलोंग के दो जिलों में इंटरनेट सेवा ठप

ISI के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल रहमान सीधे ISI के संपर्क में था। सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने उसे रविवार को गिरफ्तार किया।

अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था। वह फैजाबाद में मटन की दुकान चलाता था और ऑटो चालक के रूप में भी काम करता था।

राम मंदिर पर हमला करने की थी साजिश

राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या आतंकियों के निशाने पर है। अब्दुल रहमान हैंड ग्रेनेड से राम मंदिर पर हमला कर बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने कई बार मंदिर की रेकी की और महत्वपूर्ण जानकारी ISI को भेजी।

कैसे हुआ आतंकी का भंडाफोड़

अब्दुल रहमान फैजाबाद से ट्रेन के जरिए फरीदाबाद पहुंचा था, जहां उसे एक हैंडलर से हैंड ग्रेनेड मिले। उसे यह विस्फोटक लेकर वापस अयोध्या लौटना था और हमले को अंजाम देना था।

हालांकि, सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया और ISI की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं

Latest News

विजय हजारे थ्रिलर: इशान किशन का 33 गेंदों में शतक, सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा विजय हजारे थ्रिलर: इशान किशन का 33 गेंदों में शतक, सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा
अहमदाबाद। पिछले सप्ताह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में झारखंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इशान किशन...
Liquor Lovers के लिए खुशखबरी: बलिया में क्रिसमस और न्यू ईयर पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
दर्दनाक हादसा: शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर दो मासूमों समेत पांच की मौत
बलिया के शिक्षक की सराहनीय पहल: निजी खर्च से बच्चों को बांटे स्वेटर, टोपी और ड्रेस
विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.