केजरीवाल को 15 अप्रैल तक भेजा गया तिहाड़ जेल ,ED ने नहीं मांगी रिमांड

शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पेश किया गया जंहा उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब केजरीवाल 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। “कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।

” ईडी ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, जिसे से कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए. केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का जवाब पता नहीं। केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है. खबर है कि तिहाड़ जेल में पिछले दो दिनों से हाईलेवल मीटिंग हो रही उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी कैसी हो.इसे लेकर चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़े - जयपुर: खंडहर में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.