राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने तय कर लिये उम्मीदवार? सांसदों को चुनाव में उतार सकती है पार्टी

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रविवार को यहां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. पीएम मोदी तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली पहुंचे. इसके बाद पार्टी मुख्यालय में पहले राजस्थान और फिर छत्तीसगढ़ को लेकर अलग-अलग बैठकें हुईं. राजस्थान संबंधी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रभारी अरुण सिंह और राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी भी शामिल हुए. छत्तीसगढ़ संबंधी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया सहित प्रदेश के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Rajasthan and Chhattisgarh chunav meeting/ pm modi

करीब तीन घंटे चली बैठक में पीएम मोदी भी रहे मौजूद

यह भी पढ़े - दिवाली पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश: बोलीं— सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्वक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाएं त्यौहार

करीब तीन घंटे चली चर्चा के बाद बीजेपी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई सूची जारी नहीं की गई. सूत्रों ने बताया कि दोनों राज्यों की सूची सोमवार को जारी की जा सकती है. सीईसी की बैठक से पहले नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे बीजेपी के कोर समूह के नेताओं ने कई मुद्दों और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की और फिर उन्हें सीईसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. राजस्थान चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रह्लाद जोशी, राजस्थान चुनाव के लिए सह-प्रभारी कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी शामिल थे. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र शेखावत, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे.

Rajasthan and Chhattisgarh election news

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी के कोर समूह की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया, राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण साव और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल मौजूद थे. दिल्ली में हुई बैठकों से पहले, गत दिनों अमित शाह और नड्डा ने जयपुर एवं रायपुर का दौरा किया. इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि भाजपा राजस्थान में भी प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के समर में उतार सकती है. साथ ही कुछ अन्य सांसदों को भी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है.

खबरें और भी हैं

Latest News

<span class="text-orange">लखनऊ :  </span> प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, अवैध पिस्टल बरामद लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, अवैध पिस्टल बरामद
लखनऊ। ठाकुरगंज के महताब बाग स्थित पंजतन हाइट्स अपार्टमेंट में बुधवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली...
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ‘साउंड ऑफ दिवाली’ अभियान को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र
भदोही में बड़ा हादसा टला: गंगा नदी में पलटी महिला मजदूरों से भरी नाव, मल्लाहों ने समय रहते बचाई सभी की जान
बाराबंकी में भीषण आग का कहर: तीन घर राख, मासूम गंभीर रूप से झुलसी
मथुरा में पराली जलाने पर कार्रवाई: ग्राम विकास अधिकारी समेत दो कर्मचारी निलंबित, अधिकारियों को नोटिस जारी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.