अमेरिकी जहाज समझकर दाग दी मिसाइलें

हुती विद्रोहियों: यमन के हुती विद्रोहियों ने ईरान जा रहे एक जहाज पर सोमवार को दो मिसाइल दागी. हमला मार्शल द्वीप के ध्वज वाले और यूनान संचालित मालवाहक जहाज स्टार आइरिश पर किया गया. अधिकारियों के मुताबिक जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा लेकिन इसके चालक दल में किसी को चोट नहीं आई है.

स्टार आइरिश ब्राजील से ईरान के बंदर खोमैनी बंदरगाह जा रहा था. बता दें ईरान, यमन के वर्षों लंबे युद्ध में हुतियों का मुख्य समर्थक और हथियार सप्लायर रहा है.

हुतियों ने समझा अमेरिकी जहाज

हुतियों ने स्टार आइरिश को अमेरिकी जहाज समझकर उस पर हमला किया. हुती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने कई मिसाइल से जहाज को निशाना बनाया.

हुती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याहया सारी ने हमले के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा कि हुती विद्रोही गाजा पट्टी में यहूदी अपराधों का जवाब देने के लिए और अधिक अभियान चलाने से नहीं हिचकेंगे.

यूकेटीएमओ ने क्या कहा?
ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम ट्रेड ऑपरेशन्स सेंटर’ (यूकेटीएमओ) ने एक बयान में कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ जब स्टार आइरिश बाब-अल मंडेब जलडमरुमध्य से गुजर रहा था, जो पूर्वी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप को अलग करता है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.