- Hindi News
- भारत
- महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा–शिवसेना गठबंधन को बढ़त, बड़ी जीत के संकेत
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव: एग्जिट पोल में भाजपा–शिवसेना गठबंधन को बढ़त, बड़ी जीत के संकेत
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को लेकर आए विभिन्न एग्जिट पोल्स में भाजपा–शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश सर्वे एजेंसियों ने इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में गठबंधन की निर्णायक जीत का अनुमान जताया है। वहीं, एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे ठाकरे बंधुओं के लिए नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिख रहे हैं।
एग्जिट पोल्स के प्रमुख अनुमान
जेवीसी (JVC) पोल के अनुसार, भाजपा–शिवसेना गठबंधन 138 वार्डों में जीत दर्ज कर सकता है।
शिवसेना (यूबीटी): 59 वार्ड
कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन: 23 वार्ड
एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा–शिवसेना गठबंधन को 131 से 151 वार्डों में जीत का अनुमान दिया है।
शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन: 58 से 68 सीटें
वहीं ‘द सकाळ पोल’ के अनुसार मुकाबला भाजपा–शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी)–मनसे गठबंधन के बीच कड़ा रह सकता है, लेकिन बढ़त भाजपा–शिवसेना गठबंधन को मिलती दिख रही है।
भाजपा–शिवसेना: 119 वार्ड
शिवसेना (यूबीटी): 75 वार्ड
कांग्रेस: 20 से कम वार्ड
ठाकरे बंधुओं का साझा दांव
गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब 20 वर्षों बाद एक साथ आए थे। भाजपा–शिवसेना गठबंधन को चुनौती देने के लिए शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने अपने पुराने मतभेद भुलाकर मोर्चा बनाया। इस चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने करीब 160 वार्डों, जबकि मनसे ने लगभग 53 वार्डों में उम्मीदवार उतारे थे।
देश की सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी के 227 वार्डों के लिए गुरुवार को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ। यह चुनाव महाराष्ट्र की 28 अन्य नगरपालिकाओं के साथ संपन्न हुआ। मतगणना शुक्रवार को होगी, जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।
