भारत के सख्त रुख से झुका पाकिस्तान, पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में शामिल होने की पेशकश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े कदमों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान रक्षात्मक मुद्रा में आ गया है। पाकिस्तान ने अब इस हमले की निष्पक्ष, पारदर्शी और तटस्थ जांच में शामिल होने की पेशकश की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी कर कहा कि “हम एक जिम्मेदार राष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं और हम किसी भी स्वतंत्र जांच में भाग लेने को तैयार हैं।” हालांकि इसी बयान में उन्होंने पानी रोकने के भारतीय इशारे पर धमकी भरे लहजे में कहा, “पानी हमारी जीवनरेखा है और हम इसे हर हाल में सुरक्षित रखेंगे। अगर भारत ने पानी रोका तो हम सभी विकल्प अपनाएंगे।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने शांति की बात तो की, लेकिन यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और सुरक्षा पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। सिंधु जल संधि को लेकर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोका गया तो “पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”

यह भी पढ़े - यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की नई पहल: सभी डिब्बों और इंजनों में लगेंगे हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे

पहले जिम्मेदारी ली, फिर पलटी मार गया टीआरएफ

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पहले कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, लेकिन तीन दिन बाद संगठन ने पलटी मारते हुए कहा कि उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक कर फर्जी संदेश डाला गया था। टीआरएफ ने भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया और मामले की जांच शुरू करने की बात कही।

घने जंगल में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस बीच, सुरक्षाबलों ने मच्छिल सेक्टर के मुश्ताकाबाद इलाके के सेदोरी नाले के घने जंगलों में आतंकियों के ठिकाने का पर्दाफाश किया। तलाशी के दौरान पांच एके-47 रायफलें, आठ मैगजीन, 660 राउंड गोलियां, एक पिस्टल व अन्य हथियार बरामद हुए। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ठिकाना किस आतंकी संगठन ने और कब तैयार किया था।

अलर्ट पर एजेंसियां, 175 संदिग्ध हिरासत में

पहलगाम हमले के बाद पूरे कश्मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षाबलों ने जिलेभर में सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया है।

भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने मीडिया से रक्षा अभियानों और सुरक्षाबलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की सख्त हिदायत दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने की सलाह दी है।

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

भारत के सख्त रुख से बौखलाए पाकिस्तान ने शुक्रवार रात नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। सेना सूत्रों के मुताबिक, 25-26 अप्रैल की रात पाकिस्तान की ओर से कई चौकियों से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कुलगाम में दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

कुलगाम जिले के कैमोह इलाके में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, 25 राउंड और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है। पूछताछ जारी है।

लंदन में पाकिस्तानी राजनयिक का आपत्तिजनक इशारा

लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीयों की ओर एक पाकिस्तानी राजनयिक ने गला रेतने का इशारा किया। इससे वहां तनाव पैदा हो गया। प्रदर्शनकारियों को भड़काने के लिए राजनयिकों ने विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर भी लहराया।

बिलावल भुट्टो की भाषा से झलकी बौखलाहट

सिंधु नदी को लेकर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने उग्र बयान दिया। उन्होंने कहा, “या तो सिंधु में हमारा पानी बहेगा या उनका खून।” उन्होंने सिंधु को पाकिस्तान की धरोहर बताते हुए कहा कि “इस नदी पर सिर्फ हमारा अधिकार है।”

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.