काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गेट पर छात्रों का प्रदर्शन, धोखाधड़ी का आरोप

वाराणसी। प्रयागराज हाईवे पर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुख्य गेट पर सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय उन्हें बताया गया था कि संस्थान ऑटोनॉमस है, लेकिन अब उनकी परीक्षाएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के अंतर्गत कराई जा रही हैं। छात्रों का कहना है कि ऑटोनॉमस कॉलेज होने की स्थिति में परीक्षा केंद्र संस्थान परिसर के भीतर ही होना चाहिए, जबकि अब परीक्षा केंद्र बाहर बनाया जा रहा है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है।

यह भी पढ़े - विद्युत बिल राहत योजना का लाभ हुआ और व्यापक, 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे शामिल

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि संस्थान प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के फीस में मनमानी बढ़ोतरी कर दी है। छात्राओं का कहना है कि परीक्षा केंद्र बाहर होने से उन्हें आने-जाने में काफी असुविधा होगी, जबकि प्रवेश के समय इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

इसके अलावा छात्रों ने कोर्स समय पर पूरा न कराए जाने और हॉस्टल परिसर से काफी दूर आवंटित किए जाने का भी आरोप लगाया है, जिससे रोजाना आवागमन में परेशानी हो रही है। मौके पर मिर्जामुराद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं और हालात को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.