सड़क हादसे में प्रधानाचार्य व शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक

सहजनवा। खजनी थाना क्षेत्र के जैतपुर मार्ग स्थित नंदापार चौराहे पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार नेशनल संविदा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी (लगभग 48 वर्ष) और शिक्षक सुबोध गौतम (44 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी की हालत बेहद नाजुक थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घायल शिक्षक सुबोध गौतम ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - सोनीपत में 24 वर्षीय युवती लापता, पुलिस ने तेज की तलाश

प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी के परिवार में दो पुत्र—विजय (25 वर्ष) और विनय (21 वर्ष)—तथा एक 18 वर्षीय पुत्री हैं। वहीं शिक्षक सुबोध गौतम के परिवार में दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 9 और 8 वर्ष बताई जा रही है।

दोनों मृतक ग्राम सभा पचौरी के निवासी थे और हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के स्थायी निवासी बताए गए हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.