- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- घने कोहरे में ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के छह लोग घायल
घने कोहरे में ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के छह लोग घायल
बलरामपुर। जिले में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा अब हादसों का कारण बनने लगा है। सोमवार सुबह अंबिकापुर–बनारस मुख्य मार्ग पर जमाई क्षेत्र के पास कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के कारण सामने से आ रहे ट्रक को समय पर न देख पाने से अर्टिगा कार उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर भिजवाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई है। घायलों की पहचान रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों के रूप में हुई है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर कुछ ही देर में यातायात बहाल करा दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने से राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, तेज गति से बचें और फॉग लाइट व संकेतों का उपयोग जरूर करें।
