रील बनाते समय गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, इलाके में शोक

भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के माणिक सरकार घाट पर रील बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, इसी दौरान वह अचानक गंगा में डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल जोगसर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को बुलाया गया। टीम ने रविवार को ही गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद सोमवार को दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़े - गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तीखा हमला, बोले, कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ की जगह ‘बाबरी मस्जिद’ को अधिक महत्व देते हैं

मृतक की पहचान माणिक सरकार घाट के पास रहने वाले प्रवीण कुमार (पुत्र मंगल कुमार) के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर से इलाके में मातम पसर गया।

घटना की सूचना पर स्थानीय निवासी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सोलंकी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं गंगा में उतरकर युवक को तलाशने का प्रयास किया। हैरानी की बात यह रही कि मृतक का घर घटनास्थल के पास ही था, बावजूद इसके उसके परिजनों को घटना की जानकारी शव बरामद होने के बाद ही मिल सकी।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.