- Hindi News
- बिहार
- रील बनाते समय गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, इलाके में शोक
रील बनाते समय गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, इलाके में शोक
भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के माणिक सरकार घाट पर रील बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था, इसी दौरान वह अचानक गंगा में डूब गया।
मृतक की पहचान माणिक सरकार घाट के पास रहने वाले प्रवीण कुमार (पुत्र मंगल कुमार) के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर से इलाके में मातम पसर गया।
घटना की सूचना पर स्थानीय निवासी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सोलंकी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं गंगा में उतरकर युवक को तलाशने का प्रयास किया। हैरानी की बात यह रही कि मृतक का घर घटनास्थल के पास ही था, बावजूद इसके उसके परिजनों को घटना की जानकारी शव बरामद होने के बाद ही मिल सकी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
