Ballia News : हार्ट अटैक से दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिलेगी करीब 50 लाख की सहायता

बलिया। प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के सीयर ब्लॉक स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज (बिल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहाँ को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। शिक्षक का निधन हाल ही में हार्ट अटैक से हो गया था।

रविवार शाम टीएससीटी की जिला टीम ने पिपरौली बड़ागांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। सोमवार से प्रदेशभर के टीएससीटी सदस्यों ने सीधे उनके बैंक खाते में अंशदान करना शुरू कर दिया है। यह सहयोग प्रक्रिया 25 दिसंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़े - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया दौरे पर, शहर में रूट डायवर्जन लागू

टीएससीटी प्रदेशभर के चार लाख से अधिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऐसा संगठन है, जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करता है। बीते माह प्रदेश के 20 दिवंगत सदस्यों के परिवारों को लगभग 50-50 लाख रुपये की सहायता दी गई थी। इसी क्रम में इस माह भी सहायता प्रक्रिया जारी है, जिसमें दिवंगत शाहनवाज अहमद की पत्नी का नाम शामिल किया गया है। संगठन से जुड़े लगभग 80 प्रतिशत सदस्य (करीब 3.25 लाख) प्रत्येक दिवंगत परिवार के लिए 15 रुपये 50 पैसे का योगदान करेंगे।

हर संभव सहयोग का भरोसा

प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पत्नी, पुत्र व पुत्रियों को ढांढस बंधाया। सहयोग के लिए आवश्यक बैंक विवरण और कागजात एकत्र किए गए। इस दौरान टीएससीटी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने फोन पर बात कर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, मंडलीय पासवर्ड रिसेट प्रभारी/सह संयोजक संजय कन्नौजिया, सह संयोजक/जीवनदान प्रभारी विजय राय, सह संयोजक/कन्यादान प्रभारी अब्दुल अंसारी, सह संयोजक संजिव मौर्य व राजेश जायसवाल सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

जिले के सात परिवारों को मिल चुका है सहयोग

टीएससीटी अब तक जिले के सात दिवंगत शिक्षक/शिक्षामित्रों—सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी, अशोक यादव, लालजी राम, दिनेश कुमार दूबे, राजकुमार पांडे, रिंटू राय और सुरेन्द्रनाथ सिंह—के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। प्रदेश स्तर पर अब तक 456 परिवारों को संगठन से सहयोग मिल चुका है।

मासूम जारा को देख भर आईं आंखें

दिवंगत शिक्षक की नौ वर्षीय पुत्री जारा, जो कक्षा दो में पढ़ती है, को देखकर टीम के सदस्यों की आंखें नम हो गईं। परिवार में अन्य संतानों में जुगैरा (13), अब्दुल अंसारी (15), मु. हन्जला (17), जिया फातिमा (18) और जैनब (20) शामिल हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.