गड़बड़ा धाम में एकादशी पर उमड़ा श्रद्धा का सागर, देवी जागरण की भव्य तैयारियां

मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में एकादशी तिथि के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही भक्त सेवटी नदी में स्नान कर नारियल, चुनरी, फूल-माला और प्रसाद लेकर माता रानी के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।

मंदिर के कपाट खुलते ही जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाकर अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। कई भक्तों ने मंदिर परिसर में सत्यनारायण कथा का श्रवण कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़े - हाईकोर्ट : बरेली नगर निगम को झटका, 27 मकानों पर जबरन कार्रवाई पर रोक

मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ल और ज्ञान चंद्र शुक्ल ने बताया कि भोर से दोपहर तक करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। एकादशी के मौके पर आयोजित होने वाले देवी जागरण को लेकर मंदिर परिसर को फूल-पत्तियों और आकर्षक झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था।

भक्त धनंजय मिश्र के सौजन्य से सायंकाल देवी जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे और पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.