- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- नहर किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; पिता की तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू
नहर किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; पिता की तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू
हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहा गांव में नहर किनारे खेत की मेड़ पर एक विधवा महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गले पर मिले निशानों के आधार पर महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता छीटनटपुर गांव निवासी रामदास ने बताया कि उन्होंने करीब 17 वर्ष पहले अपनी बेटी फूलन देवी की शादी बरदहा निवासी राधेश्याम से की थी। एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते राधेश्याम की मौत हो गई थी। फूलन देवी अपने दो बेटों खुशाल और नेहाल के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।
मृतका के बेटे खुशाल का आरोप है कि उसकी मां एक पारिवारिक व्यक्ति सहित कलौलीतीर गांव के दो अन्य युवकों के संपर्क में रहती थी और उनके साथ अक्सर आती-जाती थी। पुलिस ने इस बयान के आधार पर कुछ लोगों को संदेह के घेरे में लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एक नामजद संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
