नहर किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका; पिता की तहरीर पर आरोपियों की तलाश शुरू

हमीरपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहा गांव में नहर किनारे खेत की मेड़ पर एक विधवा महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गले पर मिले निशानों के आधार पर महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरदहा गांव निवासी खुशाल ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे उसकी मां फूलन देवी (35) यह कहकर घर से निकली थी कि थोड़ी देर में लौट आएगी, लेकिन रात तक वापस नहीं आई। सोमवार सुबह करीब नौ बजे वह अपने चचेरे भाई रवि के साथ मां की तलाश में निकला। इस दौरान बरदहा–सहजना मार्ग पर राजरानी इंटर कॉलेज के पास नहर किनारे एक खेत की मेड़ पर उसकी मां का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े - SIR: अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की होगी गहन जांच, राजनीतिक दलों के नियुक्त BLA से भी सहयोग लेने के निर्देश

मृतका के पिता छीटनटपुर गांव निवासी रामदास ने बताया कि उन्होंने करीब 17 वर्ष पहले अपनी बेटी फूलन देवी की शादी बरदहा निवासी राधेश्याम से की थी। एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते राधेश्याम की मौत हो गई थी। फूलन देवी अपने दो बेटों खुशाल और नेहाल के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।

मृतका के बेटे खुशाल का आरोप है कि उसकी मां एक पारिवारिक व्यक्ति सहित कलौलीतीर गांव के दो अन्य युवकों के संपर्क में रहती थी और उनके साथ अक्सर आती-जाती थी। पुलिस ने इस बयान के आधार पर कुछ लोगों को संदेह के घेरे में लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एक नामजद संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.