नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी

नई दिल्ली। मेमोरी चिप की बढ़ती कीमतों और रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण अगले साल जनवरी से टेलीविजन सेट महंगे हो सकते हैं। उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार टीवी की कीमतों में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की आशंका है। हाल ही में रुपया पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग पर दबाव बढ़ गया है।

रुपये में गिरावट का असर इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि एलईडी टीवी में घरेलू मूल्य संवर्धन मात्र लगभग 30 प्रतिशत ही है। टीवी के प्रमुख कंपोनेंट जैसे ओपन सेल, सेमीकंडक्टर चिप और मदरबोर्ड का आयात किया जाता है, जिससे लागत और बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े - प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत कई अहम मुद्दों पर OCDUP ने उठाई आवाज

इस समस्या को मेमोरी चिप की वैश्विक कमी ने और गंभीर बना दिया है। एआई सर्वरों के लिए हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) की बढ़ती मांग के कारण डीआरएएम और फ्लैश समेत सभी प्रकार की मेमोरी चिप्स की कीमतों में तेज उछाल आया है। चिप निर्माता कंपनियां अधिक मुनाफे वाले एआई चिप्स पर फोकस कर रही हैं, जिसके चलते टीवी जैसे पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए आपूर्ति घट रही है।

हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एन. एस. सतीश ने बताया कि मेमोरी चिप की कमी और कमजोर रुपये के कारण एलईडी टीवी की कीमतों में करीब तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं कुछ टीवी कंपनियों ने अपने डीलरों को संभावित मूल्य वृद्धि की जानकारी पहले ही दे दी है।

थॉमसन, कोडक और ब्लाउपुंक्ट जैसे वैश्विक ब्रांडों के लाइसेंसधारक सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने बताया कि बीते तीन महीनों में मेमोरी चिप की कीमतों में करीब 500 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। कंपनी के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के अनुसार, मेमोरी चिप संकट और रुपये के अवमूल्यन के संयुक्त असर से जनवरी से टीवी की कीमतों में सात से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.