- Hindi News
- भारत
- नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
नई दिल्ली। मेमोरी चिप की बढ़ती कीमतों और रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण अगले साल जनवरी से टेलीविजन सेट महंगे हो सकते हैं। उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार टीवी की कीमतों में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की आशंका है। हाल ही में रुपया पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग पर दबाव बढ़ गया है।
इस समस्या को मेमोरी चिप की वैश्विक कमी ने और गंभीर बना दिया है। एआई सर्वरों के लिए हाई-बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) की बढ़ती मांग के कारण डीआरएएम और फ्लैश समेत सभी प्रकार की मेमोरी चिप्स की कीमतों में तेज उछाल आया है। चिप निर्माता कंपनियां अधिक मुनाफे वाले एआई चिप्स पर फोकस कर रही हैं, जिसके चलते टीवी जैसे पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए आपूर्ति घट रही है।
हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष एन. एस. सतीश ने बताया कि मेमोरी चिप की कमी और कमजोर रुपये के कारण एलईडी टीवी की कीमतों में करीब तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं कुछ टीवी कंपनियों ने अपने डीलरों को संभावित मूल्य वृद्धि की जानकारी पहले ही दे दी है।
थॉमसन, कोडक और ब्लाउपुंक्ट जैसे वैश्विक ब्रांडों के लाइसेंसधारक सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) ने बताया कि बीते तीन महीनों में मेमोरी चिप की कीमतों में करीब 500 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। कंपनी के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के अनुसार, मेमोरी चिप संकट और रुपये के अवमूल्यन के संयुक्त असर से जनवरी से टीवी की कीमतों में सात से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
