सियालदह बलिया ट्रेन समेत अप में काठगोदाम और डाउन में मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का सांसद करेंगे उद्घाटन

पानागढ़ : पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर आगामी 18 अक्तूबर को दुर्गापुर बर्दवान के भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया 13105/13106 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन का पानागढ़ में ठहराव का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही अप 13019 हावड़ा काठगोदाम (बाघ) एक्सप्रेस ट्रेन और डाउन में 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के भी ठहराव का उद्घाटन सांसद करेंगे. एक बार फिर सांसद के प्रयास से पानागढ़ के लोगों के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिल रहा है. काफी दिनों से ही पानागढ़ के हिंदी भाषी लोगों की 13105/13106 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग थी. इस बाबत सांसद ने इस ट्रेन के जल्द ही पानागढ़ में अप और डाउन में ठहराव का आश्वाशन दिया था. जो अब पूरा हो रहा है. इसके साथ ही अप में काठगोदाम तथा डाउन में मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव हो रहा है.

सप्ताह में सात दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन के पानागढ़ में स्टॉपेज की मांग

अब तक डाउन में ही केवल काठगोदाम एक्सप्रेस और अप में मिथिला एक्सप्रेस पानागढ़ में रुकती थी. अब दोनों ही दिशाओं में यह ट्रेन नियमित रूप से पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी . इससे पानागढ़ तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी. लेकिन इन सब के बीच अप और डाउन 15047/15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बावजूद अब तक 15049/15050 तथा 15051/15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू नही हो पाया है. हालांकि सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने इसे लेकर भी आश्वाशन दिया है की इसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. ताकि इस ट्रेन के यात्रियों को कोई भ्रम न रहे की कौन सा संख्या वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस पकड़ना है और कौन संख्या वाला नही पकड़ना है.

यह भी पढ़े - मुरैना में ऑनर किलिंग: प्यार की सजा बनी मौत, दादा निकला हत्याकांड का साजिशकर्ता

यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

सप्ताह में सातों दिन पूर्वांचल के पानागढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज हो जाने से निश्चित रूप से इस ट्रेन के यात्री सफर कर पानागढ़ पहुंच सकते है. बताया जाता है की इससे पहले सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के प्रयास से ही पानागढ़ रेलवे स्टेशन में विभूति एक्सप्रेस, सियालदह आसनसोल इंटरसिटी तथा सिउड़ी सियालदह मेमू ट्रेन का भी ठहराव पानागढ़ में हुआ है. इसके अलावे पानागढ़ के लोगों की जो सबसे महत्पूर्ण ट्रेनों में मांग है वह है 12303/12304 तथा 12381/12382 हावड़ा नई दिल्ली नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस. चूंकि कोरोना के समय पानागढ़ में रूकने वाली 13007/13008 तूफान एक्सप्रेस और 13049/13050 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनों को हटा देने के कारण उक्त रूट के लोगों की काफी दिक्कत बढ़ी है.

ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद का प्रयास जारी

चूंकि पानागढ़ वायु सेना और पानागढ़ मिलिट्री बेस के साथ पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट होने के कारण दूर दराज के मुख्य रूप से पंजाब, दिल्ली साइट के लोगों का काफी आना-जाना है. लेकिन पानागढ़ में उक्त ट्रेनों के नहीं रुकने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यदि पूर्वा एक्सप्रेस तथा 13005/13006 अमृतसर मेल ट्रेन का भी स्टॉपेज पानागढ़ में हो जाए तो काफी सहूलियत होगी. सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया से लोगों को उम्मीद है की इन ट्रेनों के ठहराव का वे जरूर प्रयास करेंगे.

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव में रविवार देर शाम दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद ने अचानक...
बेसिक स्कूलों की मर्जर योजना पर शिक्षक संघ का तीखा विरोध, बोले – सरकार शिक्षा को बना रही व्यापार
UP News: बेटे की मंगेतर पर आया ससुर को दिल, 19 साल की लड़की से की शादी, बोला, “अब इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ”
Sonam Raj Kushwah CCTV Viral News : राजा की अर्थी तक पहुंचा कातिल प्रेमी, कफन लेकर खड़ा रहा पीछे, सोनम को देता रहा हर पल की अपडेट
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 एसडीएम का तबादला, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.