मलखाना शिफ्टिंग फिर अटकी, सीजीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

भागलपुर। आधी अधूरी तैयारी के बीच भागलपुर कोर्ट के मलखाना शिफ्टिंग का कार्य फिर रोक दिया गया है। भागलपुर के सीजीएम पप्पू कुमार राय ने मालखाना शिफ्टिंग के दौरान पुराने मालखाना की चाभी नहीं मिलने और उसके बाद नये जगह जहां मालखाना शिफ्टिंग किया जाना था, वहां की आधी अधूरी तैयारी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और बताया कि जहां माल खाना शिफ्ट किया जाना है, वहां दीवाल पर पानी का रिसाव नहीं हो, आग से बचाव का पूरा साधन मौजूद हो, वायरिंग दुरुस्त हो लेकिन कोई भी काम सही नहीं मिला।

जिसके बाद भागलपुर के सीजेएम ने मलखाना शिफ्टिंग के कार्य को रोक दिया।इस दौरान सीजीएम ने मलखाना शिफ्टिंग के लिए बनाए गए नोडल पदाधिकारी सह भागलपुर के एसडीओ विकास कुमार, बिल्डिंग विभाग के एसडीओ, दंडाधिकारी सह जगदीशपुर के अंचलाधिकारी साहित शिफ्टिंग में लगाए गए सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उल्लेखनीय है कि भागलपुर व्यवहार न्यायालय के आदेश से ही आज पुराने मालखाना को नई जगह पर शिफ्ट किया जाना था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 13,812 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

लेकिन भारी लाव लश्कर और आधी अधूरी तैयारी के बीच शिफ्टिंग के कार्य को बंद कर दिया गया। यह चौथी बार है जब मलखाना के शिफ्टिंग कार्य को सारी तैयारी के बीच रोक दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि 1980 से बंद भागलपुर कोर्ट के मालखाना को नए भवन में शिफ्ट किया जाना था। दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसबलों और अधिकारियों की तैनाती की गई थी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.