महाकाल मंदिर में महाकाल नवरात्रि प्रारम्भ

किशनगंज । रुईधाशा स्थित महाकाल मंदिर में महाकाल नवरात्रि मनायी जा रही है। महाकाल नवरात्रि में मंदिर में कलश स्थापित कर महाकाल व माता की पूजा की जा रही है।

मंगलवार को पुरोहित गुरु साकेत ने कहा कि पूजा 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें महाकाल नवरात्रि के 9 दिन में रोजाना भगवान महाकाल को अलग-अलग रूप में सजाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से पूजा शुरू की गई है। पहले दिन शेषनाग रूप में, 2 मार्च को घटाटोप रूप में, 3 मार्च को छबीना रूप में, 4 मार्च को होलकर रूप, 5 मार्च को मन महेश रूप में, 6 मार्च को उमा महेश रूप, 7 मार्च को शिव तांडव रूप में और 8 मार्च को सप्तधान का सेहरा और दूल्हा रूप में पूजा की जाएगी।

यह भी पढ़े - पहले सीज़न की सफलता के बाद क्राफ्टन इंडिया ने फिर शुरू किया ‘राइजिंग स्टार प्रोग्राम 2026’, भारत के ईस्पोर्ट्स क्रिएटर इकोसिस्टम को देगा नई मजबूती

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.