- Hindi News
- भारत
- UP News: पहले शराब पिलाई, फिर चलती कार में दो सहेलियों से दुष्कर्म की कोशिश
UP News: पहले शराब पिलाई, फिर चलती कार में दो सहेलियों से दुष्कर्म की कोशिश
मसवासी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही एक युवती और उसकी सहेली के साथ चलती कार में दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने झांसा देकर दोनों युवतियों को कार में बैठाया, फिर उन्हें बंधक बनाकर जबरन शराब पिलाई और अश्लील हरकतों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
आरोप है कि इसके बाद चलती कार में दुष्कर्म की कोशिश की गई। जान बचाने के लिए सहेली चलती कार से कूद गई। इसके कुछ देर बाद आरोपितों ने पीड़िता को भी जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कार से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। देर रात गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। पूछताछ में पूरी घटना सामने आई, जिसके बाद दोनों युवतियों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल हल्द्वानी क्षेत्र का बताया जा रहा है, इसलिए संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
