Ambala News: 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

चंडीगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की अंबाला टीम ने बराड़ा थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) गुलशन कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन कुमार 16 अगस्त 2023 से बराड़ा थाने में एसएचओ पद पर तैनात थे।

शिकायत और कार्रवाई

एसीबी के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि अंबाला जिले के पुष्प विहार निवासी नरेन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि वह अपने डंपरों से अधोया के पास से मिट्टी उठाकर साहा से शामली तक सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डालने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़े - राहुल गांधी का आरोप: “पीएम मोदी सरकार के पास जाति जनगणना की ठोस रूपरेखा नहीं, बहुजनों के साथ है विश्वासघात”

नरेन्द्र ने आरोप लगाया कि बराड़ा थाने के एसएचओ गुलशन कुमार ने डंपरों को थाना क्षेत्र से निकलने देने के बदले 30 हजार रुपये प्रति माह रिश्वत की मांग की।

गिरफ्तारी और अगली कार्रवाई

एसीबी की अंबाला टीम ने सोमवार रात एक जाल बिछाया और थाना परिसर में एसएचओ गुलशन कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल में चिराग की भूमिका निभाने पर नितिन बाबू ने कहा “लीप के बाद पहले से स्थापित किरदार में कदम रखना तैयारी, अवलोकन और ढेर सारी गाइडेंस का मिश्रण था” सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल में चिराग की भूमिका निभाने पर नितिन बाबू ने कहा “लीप के बाद पहले से स्थापित किरदार में कदम रखना तैयारी, अवलोकन और ढेर सारी गाइडेंस का मिश्रण था”
मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का प्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है...
धर्मेंद्र जी के 90वें जन्मदिवस पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में, जिनसे हिन्दी सिनेमा को मिली एक नई पहचान
पड़ोस का जासूस: क्यों सोनी सब का 'एकेन बाबू' ताज़गी भरा अलग अंदाज़ लाता है
Lucknow News : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर छात्रा को ब्लैकमेल, आरोपी युवक पर FIR दर्ज
तीन सैन्यकर्मियों से ठगी, रियल एस्टेट कंपनी सहित सात लोगों पर FIR दर्ज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.