- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक बना चर्चा का विषय, शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ स्ट...
सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक बना चर्चा का विषय, शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ स्टाइल से मिली प्रेरणा
मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी भावनात्मक कहानी और दमदार किरदारों के चलते दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में विराट वर्मा का किरदार निभा रहे अभिनेता रजत वर्मा ने हाल ही में अपने लुक में बड़ा बदलाव किया है, जिसने उनके किरदार को एक नई गहराई और परिपक्वता दी है।
खास बात यह है कि विराट के इस नए अवतार के पीछे प्रेरणा शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ में दिखे आइकॉनिक लुक से ली गई है। शो की स्टाइलिंग टीम ने शाहरुख के उस सादगी भरे, मिनिमल लेकिन असरदार और आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ को ध्यान में रखते हुए विराट के बदले हुए व्यक्तित्व को गढ़ा है। हल्के फैब्रिक और सॉफ्ट कलर पैलेट के जरिए यह दिखाया गया है कि विराट अब जिंदगी की चुनौतियों और जिम्मेदारियों को गंभीरता से स्वीकार कर रहा है। उसका लुक अब जवानी की सहजता से निकलकर एक शांत, ठहरे हुए और भावनात्मक रूप से परिपक्व व्यक्ति का प्रतिबिंब बन गया है।
अपने नए लुक को लेकर रजत वर्मा कहते हैं,
“जब मैंने विराट का किरदार निभाना शुरू किया था, तब उसके कपड़े उसके स्वभाव को दर्शाते थे—लापरवाह, जल्दबाज़ और पल में जीने वाला। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी और विराट बड़ा हुआ, उसकी सोच के साथ-साथ स्टाइलिंग भी अपने आप ज्यादा साफ-सुथरी और मैच्योर होती गई। जब इस बदलाव पर चर्चा हुई, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला रेफरेंस ‘मोहब्बतें’ के शाहरुख खान का आया। नया लुक किरदार में एक खास गंभीरता लाता है और मुझे विराट के ज्यादा जमीनी व विकसित रूप को अपनाने में मदद करता है। इस बदलाव को जीना मेरे लिए बेहद रोचक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे उतनी ही शिद्दत से महसूस करेंगे।”
‘इत्ती सी खुशी’ देखना न भूलें—हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ़ सोनी सब पर।
