मुंबई के अविक अग्रवाल बने एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’

मुंबई, जनवरी 2026। देश की सबसे प्रतिष्ठित और लंबे समय से आयोजित हो रही स्पेलिंग प्रतियोगिताओं में शुमार एसबीआई लाइफ स्पेल बी के 15वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले भव्य और रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। मिर्ची के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुंबई के पवई स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल के 11 वर्षीय अविक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित खिताब ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ अपने नाम किया।

देशभर के करीब 300 स्कूलों से 1.25 लाख से अधिक छात्रों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में अविक ने असाधारण शब्द ज्ञान, सटीकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। कड़े मुकाबले के बाद वे विजेता बने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़े - इस गणतंत्र दिवस, देखिए लोककथा, आस्था और भावनाओं का एक अनोखा संगम; ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर

ग्रैंड फिनाले की मेज़बानी भारतीय अभिनेत्री, फैशन डिज़ाइनर और टेलीविजन प्रेज़ेंटर मंदिरा बेदी ने की। फिनाले में देश के शीर्ष युवा स्पेलर्स के बीच रोचक और चुनौतीपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ के द मिलेनियम स्कूल के 13 वर्षीय कुशाग्र पांडे फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि जयपुर के प्रताप नगर स्थित भारतीय विद्या भवन की 13 वर्षीय जैस्मिन जॉनवाल सेकंड रनर-अप रहीं। सभी फाइनलिस्ट्स ने बेहतरीन भाषा कौशल और निरंतरता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

विजेता अविक अग्रवाल को 1 लाख रुपये की नकद राशि के साथ डिज़्नीलैंड, हांगकांग की पूरी तरह से पेमेंट की गई यात्रा से सम्मानित किया गया।

इस वर्ष का संस्करण ‘बी स्पेलियनेयर’ थीम पर आधारित था, जो युवाओं के लिए ज्ञान और भाषा कौशल को दीर्घकालिक संपत्ति के रूप में प्रस्तुत करता है। यह थीम छात्रों में आत्मविश्वास, स्पष्ट अभिव्यक्ति और आलोचनात्मक सोच के विकास में शब्दावली की अहम भूमिका को रेखांकित करती है। इस पहल के जरिए एसबीआई लाइफ कक्षा से बाहर सीखने को बढ़ावा देने और भावी लीडर्स के सर्वांगीण विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर के चीफ रवींद्र शर्मा ने कहा,

“‘बी स्पेलियनेयर’ थीम हमारे भविष्य के लीडर्स के लिए बौद्धिक संपदा सृजित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। समृद्ध शब्दावली आत्मविश्वास और स्पष्टता बढ़ाती है, जिससे युवा अपने विचार प्रभावी ढंग से व्यक्त कर पाते हैं। एसबीआई लाइफ में हम इसे ‘अपने लिए, अपनों के लिए’ प्रगति की भावना कहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि स्पेल बी जैसे मंच जिज्ञासा, क्षमता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हैं, जो एक आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं।

खिताब जीतने पर अविक अग्रवाल ने कहा,

“देशभर के इतने प्रतिभाशाली बच्चों से मिलना मेरे लिए यादगार अनुभव रहा। इस मंच से मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं आयोजकों का दिल से आभारी हूँ।”

ग्रैंड फिनाले पर प्रतिक्रिया देते हुए एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) लिमिटेड के सीईओ यतीश महर्षि ने कहा,

“सीज़न 15 में देश के सर्वश्रेष्ठ युवा स्पेलर्स देखने को मिले। नए गेमिफाइड फॉर्मेट और आकर्षक फिनाले अनुभवों ने छात्रों से हमारा जुड़ाव और गहरा किया है। स्कूलों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का सहयोग इसे भारत की सबसे बड़ी स्पेलिंग प्रतियोगिता बनाता है।”

एसबीआई लाइफ स्पेल बी का आयोजन स्कूल, शहर, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई चरणों में किया गया। राष्ट्रीय ग्रैंड फिनाले का प्रसारण जियोस्टार पर किया गया और इसे निकेलोडियन, निक एचडी+ और सोनिक पर एक साथ दिखाया गया, जिससे यह पहल देशभर के दर्शकों तक पहुँची।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर में चोरों ने एक बार फिर आस्था को...
सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में रजत वर्मा का नया लुक बना चर्चा का विषय, शाहरुख खान के ‘मोहब्बतें’ स्टाइल से मिली प्रेरणा
राजनीति के उपभोक्ता नहीं, निर्माता बनें भारतीय युवा — डॉ. अतुल मलिकराम
मुंबई के अविक अग्रवाल बने एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीज़न 15 के ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’
भारत का फेवरेट टीवी शो अब बड़े पर्दे पर: ज़ी स्टूडियोज़ और एडिट टू ने लॉन्च किया ‘भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन’ का ठहाकों से भरपूर ट्रेलर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.