- Hindi News
- मनोरंजन
- धर्मेंद्र जी के 90वें जन्मदिवस पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में, जि...
धर्मेंद्र जी के 90वें जन्मदिवस पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में, जिनसे हिन्दी सिनेमा को मिली एक नई पहचान
मुंबई, दिसंबर 2025: दिल छू लेने वाले रोमांस से लेकर यादगार एक्शन तक, धर्मेंद्र जी ने हिन्दी फिल्मों को वो दौर दिया, जिसे लोग आज भी प्यार से याद करते हैं। इस दिसंबर, उनकी 90वें जन्मदिवस के मौके पर, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक दोनों चैनल मिलकर इस महान कलाकार को पूरे दिन की फिल्मी पेशकश के साथ सलाम देंगे। सोमवार, 8 दिसंबर को दोनों चैनल ऐसी फिल्में दिखाएंगे जिनमें धर्मेंद्र जी का स्टारडम, उनका सलीका और उनकी बहुमुखी कला पूरी चमक के साथ नजर आएगी और जो उन्हें हर पीढी का पसंदीदा अभिनेता बनाती है।
ज़ी क्लासिक पर इस खास दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे 'द टाइमलेस लीजेंड' लाइन-अप के साथ होगी जो पूरे दिन और रात भर चलेगी। इस सोच समझकर बनाई गई लिस्ट में वे फिल्में शामिल हैं जिनके सहारे धर्मेंद्र जी ने एक पूरे दौर को दिशा दी थी। शाम 7 बजे आएगी सदाबहार फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' और रात 10 बजे दिखाई जाएगी दिल को छू लेने वाली फिल्म 'जीवन मृत्यु'। इनके अलावा भी कई फिल्में दिखाई जाएंगी जो ये एहसास कराती हैं कि आखिर क्यों धर्मेंद्र जी हिन्दी सिनेमा के सबसे प्यारे और सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक माने जाते हैं।
तो इस सोमवार, 8 दिसंबर को ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक जरूर देखें और मनाएं धर्मेंद्र जी की उस यादगार चमक का जश्न, जिसे दर्शक आज भी उसी प्यार और सम्मान के साथ याद करते हैं।
