- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: अवैध संबंध के चलते युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Bihar News: अवैध संबंध के चलते युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: अररिया जिले के बांसवाड़ी गांव में तीन दिन पूर्व मकई के खेत में 18 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मामले के खुलासे के लिए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अररिया नगर थाना और डीआईयू की विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से टीम ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए 55 वर्षीय अब्दुल अहद, पिता जैनुल को गिरफ्तार किया।
एसपी अंजनी कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि युवती का शव मिलने के बाद नगर थाना में कांड संख्या-179/25, दिनांक 25/04/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटनास्थल से मृतका का मोबाइल भी गायब मिला था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।