- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: सड़क हादसे में घायल सफाईकर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने सड़क पर रखकर किया जाम
Varanasi News: सड़क हादसे में घायल सफाईकर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने सड़क पर रखकर किया जाम
4.jpg)
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजिसराय में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल अस्थायी सफाईकर्मी सत्य प्रकाश (32 वर्ष) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों और साथी सफाईकर्मियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मुआवजे और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शव को शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ा लालपुर में सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को काजिसराय में सड़क दुर्घटना में सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि युवक की मौत के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी मृतक के कुछ साथी सफाईकर्मी पहुंचे और परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम हटवाया।
घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। परिजनों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।