- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: फंदे से लटकता मिला महिला का शव, मायकेवालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, 19 दिन पहले...
Kanpur News: फंदे से लटकता मिला महिला का शव, मायकेवालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, 19 दिन पहले भेजा था “जान का खतरा” वाला मैसेज

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका ने मौत से 19 दिन पहले ही अपने मायकेवालों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर अपनी जान को खतरा बताया था। परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने न तो मौत की जानकारी दी और न ही संपर्क करने दिया। महिला के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है।
पिता शिव गोपाल ने बताया कि दामाद राजू कोई काम नहीं करता था, जबकि उनकी बेटी कल्याणपुर के एक नर्सिंगहोम में काम करती थी। आए दिन घर में झगड़े और मारपीट होती रहती थी। सोमवार शाम जब परिवार की भाभी शारदा ने गुड्डन से बात करने के लिए फोन किया, तो पति ने बात नहीं कराई। अगले दिन मंगलवार को कई बार कॉल करने पर भी फोन नहीं उठाया गया। शाम को पड़ोसियों से सूचना मिली कि गुड्डन ने जहर खा लिया है। जब परिजन घर पहुंचे, तो देखा कि बेटी का शव फंदे से लटक रहा था।
शिव गोपाल ने आरोप लगाया कि राजू आए दिन छोटी-छोटी बातों पर गुड्डन को पीटता था। प्रताड़ना से तंग आकर एक माह पहले वह मायके चली गई थी, लेकिन समझाने-बुझाने पर वापस लौटी। मृतका की ताई शारदा ने बताया कि 19 सितंबर को गुड्डन ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था — “बड़ी मम्मी, मेरी जान को खतरा है।” पूछने पर उसने बताया था कि पति उससे मारपीट करता है और झगड़ा करता रहता है।
परिजनों का आरोप है कि दामाद ने गुड्डन की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। वहीं, कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रुपयों को लेकर होता था विवाद
ताई शारदा ने बताया कि राजू ने गुड्डन से डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने एक दोस्त को दिलाए थे। जब वह पैसे वापस मांगने को कहती, तो राजू उससे मारपीट करता था। आरोप है कि राजू शराब का आदी था और कई बार पैसे लेकर शराब पी जाता था। पैसे का तगादा करने पर वह गुड्डन को बेरहमी से पीटता था। परिजनों ने पुलिस से गुड्डन को न्याय दिलाने की मांग की है।