Ballia News: टीएससीटी संस्था शिक्षामित्र को देगी 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

बलिया। शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने जिले के बेरुआरबारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक के दिवंगत शिक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

टीएससीटी की जिला टीम सोमवार सुबह दिवंगत शिक्षक के शिवपुर (बसंतपुर) स्थित आवास पर पहुंची और सहायता से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। संस्था के प्रतिनिधियों ने परिवार को ढांढस बंधाया और सहयोग प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी : शादी के छह महीने बाद विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, दहेज हत्या का आरोप

दिवंगत सुरेन्द्रनाथ सिंह का निधन पिछले वर्ष 14 दिसंबर को हृदयगति रुकने से हुआ था। टीएससीटी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने फोन पर शिक्षामित्र पत्नी और उनकी चारों अविवाहित पुत्रियों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

संस्था के पदाधिकारियों में जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी प्रभारी सनी सिंह, सह संयोजक संजय कन्नौजिया, विजय राय, अब्दुल अंसारी, लालजी यादव, दिनेश वर्मा, राजेश जायसवाल, ब्लॉक संयोजक अरुण सिंह, अमरेश कुमार, सीमा वर्मा, अभयजीत सिंह और एनएससीटी सदस्य उमेश राम उपस्थित रहे।

टीएससीटी एक ऐसा समूह है जिसमें प्रदेशभर के चार लाख से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी सदस्य हैं। संस्था अपने किसी सदस्य के निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। प्रत्येक दिवंगत सदस्य के परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की राशि सहयोग के रूप में दी जाती है।

इस माह 15 अक्टूबर से 20 दिवंगत सदस्यों के परिवारों को सहायता राशि जारी की जाएगी, जिसमें सुरेन्द्रनाथ सिंह की पत्नी का नाम भी शामिल है। सहयोग के लिए प्रदेश के करीब 3.25 लाख सदस्य प्रति परिवार ₹15.50 का योगदान देंगे।

संस्था की स्थापना 26 जुलाई 2020 को हुई थी और अब तक यह प्रदेश के 416 दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों की मदद कर चुकी है। बलिया जिले के छह परिवार — सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत), अशोक यादव (जिगड़ीसर), लालजी राम (छितौना मालीपुर), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया), राजकुमार पांडे (बांसडीह) और रिंटू राय (संदवापुर) — को भी अब तक सहायता मिल चुकी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.