Chandauli News: धान के खेत में डूबने से सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत, घर लौटते वक्त फिसला पैर

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घर लौटते समय दोनों मासूम पानी से भरे धान के खेत में फिसलकर गिर गए और दलदल में फंसने से उनकी डूबकर मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, रामपुर सरने गांव निवासी चार वर्षीय खुशबू और ढाई वर्षीय शिवांशु मंगलवार दोपहर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों बच्चे खेत की मेड़ से होकर गुजर रहे थे, तभी अचानक खुशबू का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे धान के खेत में गिर पड़ी। उसे बचाने के प्रयास में छोटा भाई शिवांशु भी उसी में जा गिरा। दोनों बच्चे दलदल में फंस गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया में दर्दनाक हादसा : पोखरे में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में मचा हड़कंप

कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। दोनों के शव खेत के पानी में तैरते मिले। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि रामपुर सरने गांव निचले इलाके में स्थित है और हाल ही में आई बाढ़ के कारण आसपास के खेतों में लगभग पांच फीट तक पानी जमा है। इसी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गांव में मासूम भाई-बहन की मौत से शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.