- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पुरानी रंजिश में गुंडई, हाता में घुसकर तोड़फोड़ और चोरी, 10 नामजद पर मुकदमा दर्ज
Ballia News: पुरानी रंजिश में गुंडई, हाता में घुसकर तोड़फोड़ और चोरी, 10 नामजद पर मुकदमा दर्ज

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के हाता में घुसकर की गई तोड़फोड़ और चोरी के मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपद्रवियों की इस हरकत में एक सफारी गाड़ी और ट्रैक्टर को भारी नुकसान पहुंचा है।
श्रीभगवान वर्मा ने बताया कि 19 सितंबर की रात गांव के ही जितेंद्र, राधेश्याम, पंजाबी, संजय, संतोष, शारदानंद, राहुल, विशाल, हृदय वर्मा, दीपक और कुछ अन्य लोग गिरोह बनाकर उनके हाते में जबरन घुस आए। आरोपितों ने चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सफारी गाड़ी की बुरी तरह तोड़फोड़ की और उसके हेडलाइट, गेट के ताले सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
इसके अलावा, ट्रैक्टर की बैटरी बॉक्स तोड़कर निकाल ली गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपित पहले से ही दबंग प्रवृत्ति के हैं और पुरानी रंजिश के चलते उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच की और सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।