- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर संग लापता, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
Gorakhpur News: दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर संग लापता, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां 16 वर्षीय किशोर को लेकर फरार हो गई। किशोर के परिजन उसकी तलाश में परेशान हैं, जबकि महिला के परिवार और बच्चों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, महिला पहले अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी। धीरे-धीरे वह किशोर से संपर्क में आने लगी और दोनों की मुलाकातें भी शुरू हो गईं। कुछ समय बाद महिला अपनी मौसी के घर गीडा गई, जहां उसने किशोर को बुलाकर मुलाकात की। जब यह बात किशोर के परिवार को पता चली तो उन्होंने बेटे को समझाया, लेकिन महिला और किशोर दोनों घर से लापता हो गए।
किशोर की मां ने तिवारीपुर थाने में महिला और उसकी मौसी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं महिला के लापता होने के बाद उसके बच्चों को ननिहाल वाले अपने साथ ले गए हैं।