Ballia News: स्कूल से घर जाने की तैयारी में थे शिक्षक, अचानक गिरे हाईटेंशन तार से दर्दनाक मौत

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोलंबर के पास रामगढ़ मार्ग पर स्थित माइटेक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल के गणित शिक्षक मनीष सिंह (45 वर्ष) की मौत उस समय हो गई जब उनके ऊपर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्कूल परिसर में चीख-पुकार गूंज उठी।

जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य के बक्सर बाईपास रोड निवासी मनीष सिंह माइटेक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में बतौर गणित शिक्षक कार्यरत थे। मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वे घर जाने के लिए बाइक पर बैठ ही रहे थे कि अचानक ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर सीधे उन पर गिर गया। करंट की चपेट में आने से वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही गिर पड़े।

यह भी पढ़े - Gonda News: 500 रुपये के लिए बेटे ने पिता पर किया हमला, फिर खुद को मारा चाकू, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, घर में पसरा मातम

स्कूल कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी से घायल शिक्षक को नरहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में एम्बुलेंस न मिलने पर थाना प्रभारी ने फिर अपनी गाड़ी से ही उन्हें पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां मनीष सिंह को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक शिक्षक के घर में कोहराम मच गया। सहकर्मियों और छात्रों ने घटना पर गहरा दुख जताया है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच और मुआवजे की मांग की है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.