Ballia News: बाइक से टच होने पर भड़के ग्रामीण, टेंपो चालक को पीटा; बीच-बचाव करने वाले युवक की मौत

बलिया। एनएच-31 पर बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर सोमवार रात मामूली हादसा खूनी संघर्ष में बदल गया। टेंपो और बाइक में हल्की सी टक्कर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टेंपो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए टेंपो सवार युवक पर भी हमलावरों ने ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड (फाइटर) से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 105, 191(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों नामजदों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - बलिया में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, ठेकहा गांव निवासी वकील यादव अपने पड़ोसी टेंपो चालक विकास यादव के साथ सोमवार शाम सुरेमनपुर स्टेशन जा रहे थे। सोनबरसा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी बाइक से टेंपो हल्का सा टच हो गया। इसी बात को लेकर कुछ लोग भड़क गए और टेंपो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बीच-बचाव करने पहुंचे वकील यादव पर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया। घायल अवस्था में दोनों ने परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। वाराणसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने वकील यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.