Varanasi News: महिला अस्पताल के बाहर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, जांच शुरू

वाराणसी। जिला महिला चिकित्सालय वाराणसी में सोमवार रात बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। एक गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक टीम गठित कर दी गई है। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को आपातकालीन जांच के लिए बुलाया गया था, जबकि परिजन उसे निजी नर्सिंग होम ले जाने पर अड़े थे। इसी बीच यह घटना हुई और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Mahoba News: महोबा में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों का आतंक, दो महिलाओं से लाखों के जेवर लूटे

चार सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। वहीं, वायरल वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी नोटिस भेजा जा रहा है। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.