Varanasi News: गंगा का जलस्तर घटा, घाटों पर जमा हुई मिट्टी से बढ़ी परेशानी, पर्यटकों ने जताई नाराजगी

वाराणसी। गंगा और वरुणा नदी का जलस्तर घटने के बाद काशी के कई ऐतिहासिक घाटों पर सिल्ट और मिट्टी का ढेर लग गया है। इससे पर्यटकों, मल्लाहों और घाटों पर रोज़गार करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घाटों पर जमी मिट्टी के कारण लोग आसानी से घूम-फिर नहीं पा रहे हैं।

तमिलनाडु से आए पर्यटक शिवा कोटी ने बताया कि घाटों पर जमी मिट्टी की वजह से एक घाट से दूसरे घाट तक जाना जोखिम भरा हो गया है। कहीं भी पैर फिसलने या धंसने का डर बना रहता है। भोपाल से आए पर्यटक जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्सी, राणा महल, शिवाला और मणिकर्णिका समेत कई घाटों पर सिल्ट इतनी ज्यादा है कि घूमना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News : नवोदय विद्यालय के शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, मल्लाह सोनू ने बताया कि मिट्टी की वजह से नाव पर सवारियों को चढ़ाने-उतारने में भारी परेशानी होती है। इसी कारण बड़ी संख्या में पर्यटक घाट तक पहुंचे बिना ही लौट जाते हैं।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सिल्ट हटाने का काम लगातार जारी है। मणिकर्णिका गली, कोनिया, शीतला घाट और दशाश्वमेध घाट समेत कई जगहों से मिट्टी हटाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक भी इस काम की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.