Meerut News: टोल पर सेना के जवान की पिटाई, मां बोलीं- पुलिस समय पर न आती तो बेटे की जान ले लेते, कंपनी पर 20 लाख जुर्माना

मेरठ। मेरठ-करनाल राजमार्ग पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल की बर्बर पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जवान की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते मौके पर न पहुंचती तो आरोपियों ने उनके बेटे की जान ले ली होती। उन्होंने कहा कि कपिल निर्दोष था और उसने केवल इतना कहा था कि उसे जाने दिया जाए।

सुनीता ने बताया कि गुंडों ने उसके बेटे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ-पांव की नसें फट गईं और जांघ की हड्डी टूट गई। उन्होंने कहा कि कपिल उनका सबसे छोटा बेटा है और हाल ही में कांवड़ यात्रा में भी शामिल हुआ था। कपिल और उसका बड़ा भाई सचिन दोनों सेना में हैं। कपिल श्रीनगर में तैनात है और छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटते वक्त यह घटना हुई। फिलहाल उसका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीएम आवास के पास युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पुलिस ने बचाया

कपिल के पिता कृष्णपाल ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि झगड़ा टोल टैक्स देने को लेकर नहीं हुआ था। घटना के समय वे भी गाड़ी में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि टोल पर पहले से ही एक वाहन चालक और टोलकर्मियों में बहस चल रही थी। इस पर कपिल ने केवल इतना कहा कि “भैया झगड़ा मत करो, मेरी फ्लाइट छूट जाएगी, मुझे जाने दो।” लेकिन टोल कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। कपिल ने पहचान पत्र भी दिखाया, जिसे उन्होंने फेंक दिया और उसके बाद चार लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को सरूरपुर इलाके में हुई इस घटना के बाद जवान के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा, अंकित शर्मा और नीरज तलियान उर्फ बिट्टू शामिल हैं। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

टोल कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना

वहीं, एनएचएआई के बागपत क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में टोल कंपनी की गंभीर लापरवाही सामने आई है। कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दो दिन में जवाब न देने पर उसका अनुबंध रद्द कर भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा का ठेका लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.