Mahoba News: महोबा में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों का आतंक, दो महिलाओं से लाखों के जेवर लूटे

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार चार बदमाशों ने दो महिलाओं से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार जगसया गांव निवासी गोमती (32) और उनकी जेठानी रामकुमारी (40) अपने भाई देशराज के साथ बाइक से इमलिया स्थित ससुराल जा रही थीं। जैसे ही वे पिपरी गांव के पास पहुँचीं, दो बाइकों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक लिया और दोनों महिलाओं के सभी गहने लूट लिए।

यह भी पढ़े - Ballia News : गड्ढों से भरी सड़क का जन्मदिन मनाकर जताया विरोध

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और इलाके की घेराबंदी की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस उपाधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि महिलाएँ कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने मायके आई थीं। आशंका जताई जा रही है कि गांव के ही कुछ लोग आभूषण देखकर लालच में वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.